दिल्ली में मिठाई की दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग, मचा हड़कंप…….

Shooting a gun in night
Delhi Firing: देश की राजधानी दिल्ली में आपराधिक वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर (Tilak Nagar) इलाके में दो बेखौफ और हथियारबंद हमलावरों ने एक मिठाई की दुकान पर गोलीबारी की. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. हमलावर फायरिंग (Delhi firing) के बाद मौके से फरार हो गए.
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात 11 बजे ‘सिंगला स्वीट शॉप’ के बाहर हुई. शुरुआती जानकारी के अनुसार दो लोग मोटरसाइकिल पर आए और उन्होंने दुकान के सामने के शीशे पर गोलियां चलाई. इसके बाद वे फरार हो गए.