एचआरटीसी ड्राइवर संजय कुमार की मौत मामले में रिजनल मैनेजर विनोद कुमार पर केस दर्ज

HRTC ड्राइवर आत्महत्या मामला: आरएम धर्मपुर को पद से हटाया गया, डीएम दफ्तर  में होगी तैनाती

 

मंडी, हिमाचल प्रदेश: मंडी जिले के धर्मपुर में एचआरटीसी डिपो के ड्राइवर संजय कुमार की मौत मामले में अब रिजनल मैनेजर विनोद कुमार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पहले उन्हें धर्मपुर से हटा दिया गया था और अब उन पर केस भी दर्ज कर लिया गया है। मंडी के औट थाने में चालक के परिजनों की तरफ से मिली शिकायत के बाद अब केस दर्ज कर लिया गया है।

 

पुलिस की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, मंडी जिले के औट थाना क्षेत्र के झीड़ी गांव के रहने वाले संजय कुमार के परिजनों ने बीती रात को थाने में जाकर शिकायत दी है और पुलिस ने अब बीएनएस की धारा 108 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसमें 10 साल की सजा का प्रावधान है। इस मामले में अब जल्द ही रिजनल मैनेजर विनोद कुमार से पूछताछ होगी। तथ्यों की जांच और मामले की तहकीकात के बाद ही पता चलेगा कि आरएम अरेस्ट होंगे या नहीं।

 

एचआरटीसी प्रबंधन की जांच रिपोर्ट

इस मामले में धर्मपुर से रिजनल मैनेजर विनोद कुमार को मंडी डिवीजन दफ्तर के साथ अटैच किया गया है। धर्मपुर डिपो से उन्हें हटाया गया है। वहीं, एचआरटीसी प्रबंधन ने दूसरी बार जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की है। इसमें ड्राइवर पर भी सवाल उठाए गए हैं। एचआरटीसी प्रबंधन ने अपनी जांच रिपोर्ट में लिखा है कि ड्राइवर सात महीने पहले ही ट्रांसफर होकर धर्मपुर आया था और इस दौरान वह अंडर सस्पेंशन था। ड्रंक एंड ड्राइव मामले में उस पर गाज गिरी थी। दिसंबर महीने में वह छुट्टी पर रहा और तीन जनवरी को ड्यूटी पर लौटा था और फिर छुट्टी मांगी और बिना छुट्टी मंजूर हुए ही घर चला गया था।

 

घटना का विवरण

धर्मपुर डिपो के चालक संजय ने 11 जनवरी को जहर खा लिया था और उसे कुल्लू अस्पताल से नेरचौक भेजा गया था, जहां पर उसकी मौत हो गई। अस्पताल में ड्राइवर की एक वीडियो सामने आई थी, जो काफी वायरल हुई थी। इसमें ड्राइवर ने गंभीर आरोप लगाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों