‘लालू यादव की दागदार छवि से राजद में खौफ’, मंत्री मंगल पांडेय ने क्यों किया यह दावा?

स्वास्थ्य और कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नए पोस्टर पर जमकर हमला बोला है। उनका कहना है कि इस पोस्टर में तेजस्वी यादव तो हैं, लेकिन लालू यादव की जगह अब लालटेन ने ले ली है। यह राजद की बिहार की जनता को झांसा देने की राजनीति का हिस्सा है। पांडेय ने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद की दागदार छवि और भ्रष्टाचार के मामलों में सजायाफ्ता होने के कारण राजद अब उनसे डरने लगा है और उन्हें अपनी पार्टी से बाहर करने की नाकाम कोशिश कर रहा है।
मंत्री ने कहा कि पहले राजद के पोस्टरों में तेजस्वी और लालू यादव की फोटो दोनों होती थीं, लेकिन अब लालू की जगह लालटेन ने ले ली है। पांडेय के अनुसार, यह कदम राजद की जंगलराज की यादों को मिटाने की कोशिश है, लेकिन बिहार की जनता 15 साल तक के राजद शासनकाल की भयावहता को नहीं भूल सकती। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि 2020 के विधानसभा चुनाव में भी लालू यादव को पोस्टर से हटा दिया गया था, लेकिन फिर भी राजद उन्हें अपना स्वयंभू सुप्रीमो बनाए हुए है।
मंगल पांडेय ने जोर देकर कहा कि राजद जितनी भी कोशिशें कर ले, बिहार के लोग 2005 से पहले के “जंगलराज” की यादों को नहीं भूल सकते, जब अपराध, अपहरण, और जातीय हिंसा की घटनाएं सामान्य हो गई थीं। उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान डॉक्टरों, इंजीनियरों, और व्यवसायियों का बिहार से पलायन हुआ था और लोग शाम के बाद घरों से बाहर निकलने से डरते थे। पांडेय ने कहा कि सिर्फ पोस्टर से लालू यादव की तस्वीर हटाने से राजद का पाप नहीं धुलने वाला है।