महाकुंभ: एक कॉल पर मिलेगा रैन बसेरों की जानकारी

Source: Google

महाकुंभ 2025 के दौरान काशी आने वाले भक्तों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। काशी इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर ने एक टोल फ्री नंबर 1533 जारी किया है, जिससे श्रद्धालु आसानी से पास के रैन बसेरों और वहां उपलब्ध बेडों की जानकारी ले सकते हैं। इस नंबर के जरिए, उन्हें यह जानकारी मिल जाएगी कि उनके नजदीकी रैन बसेरे कहां हैं और उनमें कितने बेड उपलब्ध हैं।महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसके लिए नगर निगम ने स्मार्ट सिटी के काशी इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है। यहां के कर्मचारियों के पास शहर के 13 स्थायी और 21 अस्थायी रैन बसेरों में बेड की पूरी जानकारी है। इन कर्मचारियों को खासतौर पर प्रशिक्षित किया गया है ताकि अगर कोई श्रद्धालु रैन बसेरों के बारे में जानकारी मांगे, तो उसे तुरंत सही जानकारी दी जा सके।

कैंट स्टेशन पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए इस नंबर की जानकारी चस्पा की गई है, ताकि वे आसानी से रैन बसेरों का पता लगा सकें। इन रैन बसेरों में नहाने, शौचालय, ठंड से बचाव और अलाव जैसी सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।नगर निगम के आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि रैन बसेरों में सभी सुविधाएं पूरी तरह से सुनिश्चित की गई हैं और अगर जरूरत पड़ी, तो और भी रैन बसेरे खोले जाएंगे। फिलहाल, 13 स्थायी रैन बसेरों में कुल 260 बेड और 21 अस्थायी रैन बसेरों में 956 बेड की व्यवस्था है। जरूरत पड़ने पर 50 से अधिक रैन बसेरों को खोले जाने की योजना भी बनाई गई है, ताकि महाकुंभ के दौरान कोई भी श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के रुक सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *