संगम में पुण्य की डुबकी लगाने आए श्रद्धालुओं को पुलिस ने पूरा शहर घुमाया

Maha Kumbh 2025 Devotees had come to take a holy dip Police turned whole city around

 

संगम में पुण्य की डुबकी लगाने आए श्रद्धालुओं को पुलिस ने पूरा शहर घुमा दिया। हरियाणा, पंजाब, दिल्ली समेत दूर-दराज से लाखों श्रद्धालु पहुंचे थे। जगह-जगह बैरिकेडिंग से श्रद्धालुओं को लंबा चक्कर काटना पड़ा। पटना से आए रामनाथ ने बताया कि वह एक साल से महाकुंभ का इंतजार कर रहे थे, ताकि संगम में आकर पुण्य की डुबकी लगा सकें। लेकिन शहर में श्रद्धालुओं के लिए किए गए डायवर्जन से सिर चकरा गया। घूमते-घूमाते 15 से 20 किमी का चक्कर काटने के बाद ही उन्हें संगम में डुबकी लगाने का मौका मिला।

महाकुंभ के दौरान पुलिस की व्यवस्था

महाकुंभ का सकुशल आयोजन कराने के लिए पुलिस ने रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और शहरी सीमा से मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग रूटों से बैरिकेडिंग की है। उधमपुर से आए श्रीनाथ ने बताया कि वह सोमवार रात दो बजे प्रयागराज पहुंचे। जंक्शन पर उतरने के बाद लाखों की संख्या में भीड़ थी। पुलिस ने उन्हें संगम के रास्ते जाने के लिए कहा, जिससे उन्हें तकरीबन 10 किमी का पैदल सफर तय करना पड़ा। अमृतसर से आए नीरज अहूजा ने बताया कि संगम में पुण्य की डुबकी लगानी है तो थोड़ी दिक्कत झेलनी पड़ेगी।

संतों की चरण रज लेकर अभिभूत हुईं महिलाएं

अमृत स्नान के लिए निकले संतों की चरण रज लेने की होड़ श्रद्धालुओं में रही। खासतौर पर महिलाएं इसके लिए लालायित दिखीं। पुलिस बल के कई बार हटाने के बावजूद महिला श्रद्धालु अखाड़ा मार्ग के बीचो-बीच आकर झोली में चरण रज बटोरती नजर आईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों