Bihar News: स्कूल जाते समय तीन दोस्तों का रहस्यमय तरीके से लापता होना, परिजन चिंतित

Bihar News: स्कूल जाते समय तीन दोस्तों का रहस्यमय तरीके से लापता होना, परिजन चिंतित

नालंदा के बिहारशरीफ से तीन स्कूली छात्र पिछले दो दिन यानी 13 जनवरी से लापता हैं। तीनों अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकले थे। लेकिन, स्कूल नहीं पहुंचे। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन मिले नहीं।

अब परिजन पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। मामला दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मघड़ा सराय मोहल्ले का है। लापता बच्चों की पहचान सोहनलाल के पुत्र यशराज, हरवन गुप्ता के पुत्र वरुण कुमार एवं शंभू रजक के पुत्र साहिल कुमार है। यशराज सातवीं, साहिल कुमार पांचवी, जबकि वरुण कुमार नौवीं कक्षा का छात्र है। तीनों की उम्र 12 से 13 वर्ष के बीच है।

इधर, घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शुरुआती जांच में पता चला कि मुख्य सड़क और गलियों में लगे सीसीटीवी में बच्चों का घर से निकलते और स्कूल जाते हुए फुटेज कैद हुए हैं। इसमें बच्चे दिख रहे हैं कि तीनों एक साथ मोहल्ले की गलियों से निकल रहे। मुख्य सड़क पर आकर एक ई-रिक्शा के पास कुछ देर बातचीत करते हैं। उसके बाद उस पर सवार हो जाते हैं। इसके बाद ई- रिक्शा फोरलेन एनएच-20 की ओर निकल जाता है।

दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि प्रथमदृष्टया ऐसा लग रहा है कि परिजनों के डांट फटकार से आहत होकर बच्चे घर से निकल गए हैं। आवेदन प्राप्त हुआ है पुलिस पूरे मामलें की जांच में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज, बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन और अन्य जगहों पर उनकी तलाश एवं पूछताछ की जा रही है। जल्द ही बच्चों को बरामद कर लिया जाएगा।

इधर, घटना के बाद तीनों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। यशराज की मां पार्वती कुमारी ने बताया कि घर से पढ़ने के लिए बच्चा स्कूल के लिए निकला था। लेकिन, शाम तक वह घर वापस नहीं लौटे। उसके बाद परिवार और आस-पड़ोस में खोजबीन की गई लेकिन पता नहीं चला। पड़ोस में पता करने पर यह मालूम हुआ कि मोहल्ले के दो और बच्चे लापता हैं।
वहीं साहिल कुमार की मां गुंजन ने बताया कि स्कूल के लिए बच्चा सुबह घर से निकला था। जब छुट्टी होने के बावजूद घर नहीं लौटा तो खोजबीन की जाने लगी। तब पता चला कि वह स्कूल भी नहीं पहुंचा था। हाल के दिनों में किसी प्रकार की ऐसी कोई हरकत भी उसने नहीं की, जिससे लगे कि वह कहीं चल जाएगा या कुछ किसी तरह की कोई योजना बना रहा है। इधर, वरुण कुमार की मां सोनी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि वरुण 13 जनवरी को सुबह 9:30 बजे स्कूल बैग लेकर पढ़ाई करने के लिए निकला था। वह स्कूल नहीं पहुंचा। परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
इधर, लापता बच्चों के दोस्त ने बताया कि तीनों घर से कैश लेकर निकले हैं। यशराज अपनी बहन के मनी बैंक से रुपए लेकर गया है। रकम करीब 25 हजार है। वहीं साहिल और वरुण सात सौ और दो हजार रुपये लेकर घर से निकले हैं। राजकीयकृत मध्य विद्यालय, साठोपुर के वरीय शिक्षक शिवबालक चौहान ने बताया कि यशराज अपने घर पर एक चिट्ठी छोड़ गया था। इसपर लिखा था कि वह घर से जा रहा है क्योंकि उसे उसके पिता बहुत पीटते हैं। उसकी बहन स्कूल आई थी और वह चिट्ठी दिखा रही थी। हालांकि परिजन इन सभी बातों से इनकार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों