Bihar News: स्कूल जाते समय तीन दोस्तों का रहस्यमय तरीके से लापता होना, परिजन चिंतित

नालंदा के बिहारशरीफ से तीन स्कूली छात्र पिछले दो दिन यानी 13 जनवरी से लापता हैं। तीनों अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकले थे। लेकिन, स्कूल नहीं पहुंचे। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन मिले नहीं।
अब परिजन पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। मामला दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मघड़ा सराय मोहल्ले का है। लापता बच्चों की पहचान सोहनलाल के पुत्र यशराज, हरवन गुप्ता के पुत्र वरुण कुमार एवं शंभू रजक के पुत्र साहिल कुमार है। यशराज सातवीं, साहिल कुमार पांचवी, जबकि वरुण कुमार नौवीं कक्षा का छात्र है। तीनों की उम्र 12 से 13 वर्ष के बीच है।
इधर, घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शुरुआती जांच में पता चला कि मुख्य सड़क और गलियों में लगे सीसीटीवी में बच्चों का घर से निकलते और स्कूल जाते हुए फुटेज कैद हुए हैं। इसमें बच्चे दिख रहे हैं कि तीनों एक साथ मोहल्ले की गलियों से निकल रहे। मुख्य सड़क पर आकर एक ई-रिक्शा के पास कुछ देर बातचीत करते हैं। उसके बाद उस पर सवार हो जाते हैं। इसके बाद ई- रिक्शा फोरलेन एनएच-20 की ओर निकल जाता है।
दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि प्रथमदृष्टया ऐसा लग रहा है कि परिजनों के डांट फटकार से आहत होकर बच्चे घर से निकल गए हैं। आवेदन प्राप्त हुआ है पुलिस पूरे मामलें की जांच में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज, बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन और अन्य जगहों पर उनकी तलाश एवं पूछताछ की जा रही है। जल्द ही बच्चों को बरामद कर लिया जाएगा।