Cyber Crime: अधिकारी और उसकी मां को 6 दिन तक डिजिटल अरेस्ट में रखा, 18 लाख रुपये की ठगी

बनारस लोकोमोटिव वर्क्स (बरेका) में डिपो सामग्री अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाहा और उनकी मां को छह दिन तक डिजिटल हाउस अरेस्ट रख कर साइबर जालसाजों ने 18.82 लाख रुपये की ठगी कर ली। बरेका के अधिकारी की तहरीर पर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
बरेका कॉलोनी निवासी अनिल सिंह कुशवाहा ने पुलिस को बताया कि गत 31 दिसंबर को उन्हें एक व्यक्ति ने फोन किया था। उसने कहा था कि आपके नाम से जारी क्रेडिट कार्ड से 1.63 लाख रुपये की शॉपिंग की गई है।
कीर्ति यादव ने पुलिस को बताया कि वह एक साल से एक फर्म की सहयोगी के रूप में प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती हैं। उन्होंने कैंपा कोला इंडिया के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए आवेदन किया था। इसकी जानकारी के लिए उन्होंने गूगल से कैंपा कोला की साइट सर्च की। ऑनलाइन संपर्क करने पर उनसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, कैंसिल्ड चेक, फोटो, पिछले तीन महीने की बैंक स्टेटमेंट, पासपोर्ट साइज फोटो, आईटीआर की कॉपी और जीएसटी सर्टिफिकेट की स्कैन कॉपी मांगी गई।
इसके बाद उन्हें बताया गया कि उनकी फर्म को सुपर स्टॉकर बनाया जा रहा है। इसके लिए 6.46 लाख रुपये कैंपा कोला इंडिया के खाते में जमा करने को कहा गया। मगर उनसे 7.11 लाख रुपये का भुगतान कराया गया। इसके बाद भी 5.90 लाख रुपये की मांग रखी गई तो उन्हें शक हुआ। उन्होंने अपने परिजनों के माध्यम से पता लगवाया तो सामने आया कि उनके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है।