RAJASTHAN NEWS: बरसात के महिने में भर जाता है बीसलपुर डेम; पानी बढ़ने पर इसे खोले जाने का खतरा

Bisalpur Dam : यदि इस सप्ताह बांध के कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश हो गई तो बांध के इस बार अगस्त माह में लबालब होने से इंकार नहीं किया जा सकता।



बीसलपुर बांध में भले ही पानी की आवक इन दिनों बहुत ही धीमी रफ्तार से हो रही है। लेकिन बांध भरने में अब केवल करीब दो मीटर पानी आना ही शेष है। बांध के गेट अब तक छह बार खोले जा चुके हैं, इसमें रोचक तथ्य यह है कि हर बार बीसलपुर बांध के गेट अगस्त माह में ही खोले गए हैं। इस बार भी क्या ऐसा होगा,यह आजकल चर्चा का विषय भी बना हुआ है।

कब-कब लबालब हुआ बीसलपुर बांध

18 अगस्त 2004

25 अगस्त 2006

19 अगस्त 2014

10 अगस्त 2016

19 अगस्त 2019

26 अगस्त 2022

क्या इस बार भी बन सकती अगस्त में संभावना

बीसलपुर बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। इस समय बांध में 23 अगस्त दोपहर दो बजे तक 312.45 आरएल मीटर पानी आ चुका है। ऐसे में यूं तो बंाध अब 2.5 आरएल मीटर ही खाली है। इस समय राजस्थान के कई हिस्सों में मानूसन फिर से सक्रिय हुआ है। इनमें वे जिले भी शामिल हैं, जहां बांध का कैचमेंट एरिया कहा जाता है। यदि इस सप्ताह बांध के कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश हो गई तो बांध के इस बार अगस्त माह में लबालब होने से इंकार नहीं किया जा सकता।

पिछली बार 26 अगस्त को खुले थे गेट

बांध के गेट पहली बार वर्ष 2004 में खोले गए थे। अब तक गेट छह बार खोले जा चुके हैं। बीसलपुर बांध में कुल 18 गेट हैं। पिछली बार की बात की जाए तो वर्ष 2022 में बांध लबालब हुआ था। पिछली बार 26 अगस्त को बांध के गेट खोले गए थे।

बांध में आता है आठ नदियों का पानी

बांध में आस-पास की आठ नदियों का पानी आता है। इनमें बनास, बेड़च, त्रिवेणी, मेनाली, गंभीरी, खारी, कोठारी, वागन नदी का पानी आता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों