UP: डीआईजी का नाम लेकर कोतवाल को धमकाने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

मैनपुरी के कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर फतेह बहादुर सिंह को अलीगढ़ डीआईजी के नाम से धमकाया गया था। यह मामला उस समय सामने आया जब हिस्ट्रीशीटर सोनू उर्फ यादराम शाक्य ने खुद को अलीगढ़ के डीआईजी का नाम बताते हुए कोतवाल से फोन पर दबाव बनाया। उसने मैनपुरी में एक लड़की के भागने के मामले में कार्रवाई करने की मांग की और धमकी दी कि अगर उसकी बात नहीं मानी गई तो वह परिणाम भुगतेगा। इसके बाद, कोतवाल ने अलीगढ़ डीआईजी के पीआरओ सर्वेश कुमार को सूचित किया और फिर मामला दर्ज कर लिया गया।साइबर थाना पुलिस ने जांच शुरू की और इस मामले में सोनू और उसके साथी सिमरान को गिरफ्तार किया। सोनू पर पहले से ही कई जिलों में मोबाइल चोरी के मामले चल रहे हैं। इटावा, आगरा, फिरोजाबाद और बरेली जैसे इलाकों में उसने कई ट्रेनों से मोबाइल चुराए थे।
इसके अलावा, उसे गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई का सामना करना पड़ा था। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों से चोरी किए गए मोबाइल फोन और नकदी बरामद की।जांच में यह भी सामने आया कि सोनू और सिमरान ने हैदराबाद के एक इंजीनियर को भी ब्लैकमेल करने के लिए उसे फोन किया था। यह फोन कॉल भी उन चोरी किए गए मोबाइलों से की गई थी। साइबर पुलिस ने आरोपियों के फोन की लोकेशन और कॉल रिकॉर्ड्स की जांच की और दोनों को पकड़ने में सफलता हासिल की।मैनपुरी के शहर कोतवाल फतेह बहादुर सिंह ने बताया कि जब सोनू ने फोन किया था तो उसने एक लड़की के मामले में दबाव बनाने की कोशिश की थी। इस संबंध में अधिकारियों को सूचित किया गया था और आगे की कार्रवाई अलीगढ़ डीआईजी के आदेश पर की गई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, और मामले की गहन जांच चल रही है।