आलू के खेत में मिली लाश ने पुलिस अफसरों को चौंकाया: बिना किसी डर और तनाव के शव की हालत ने सभी को हैरान किया

सोमवार सुबह ग्रामीणों ने शव पड़ा देखकर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त न होने पर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस व फोरेसिंक की टीम ने घटनास्थल पर छानबीन कर साक्ष्य एकत्र किए हैं। मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव नली मार्ग पर सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे कुछ ग्रामीणों ने सड़क किनारे आलू के खेत में 40 वर्षीय युवक का शव पड़ा देखा। मृतक अर्धनग्न अवस्था में पड़ा था। गर्दन के पीछे धारदार हथियार के वार के निशान थे। शव मिलने की सूचना कुछ ही देर में आग की तरह क्षेत्र में फैल गई।
इसके बाद ग्रामीणों की मौके पर भीड़ लग गई। मामले की सूचना पर थाना बाबूगढ़ प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। इसी बीच फोरेंसिक टीम भी वहां पहुंच गई। संयुक्त टीम ने शव की जांच की। घटनास्थल की छानबीन की गई।
उधर, सूचना मिलने पर एसपी ज्ञानंजय सिंह व सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने वहां मौजूद लोगों की मदद से मृतक की शिनाख्त की लेकिन, कामयाबी नहीं मिल सकी। फिलहाल पुलिस मृतक की शिनाख्त करने की कोशिश में लगी हुई है।
एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। शव की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों में उसकी फोटो भेज दी गई है। शिनाख्त के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।