टीकमगढ़: नाबालिग बेटी के अपहरण पर पिता की फरियाद अनसुनी, पुलिस की लापरवाही पर सवाल
टीकमगढ़: नाबालिग बेटी के अपहरण के बाद पिता की फरियाद बेअसर, पुलिस की लापरवाही पर सवाल
टीकमगढ़ जिले के जतारा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया, लेकिन 12 दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। पीड़िता के पिता ने पुलिस थाने से लेकर एसपी कार्यालय तक चक्कर लगाए, लेकिन हर जगह उसे निराशा ही हाथ लगी।
घटना 28 दिसंबर की है, जब पीड़ित अपने खेत पर गया था। इसी दौरान छतरपुर जिले के अलीपुर थाने के धरमपुर गांव का एक व्यक्ति बाइक पर आया और उसकी नाबालिग बेटी को जबरदस्ती अपने साथ ले गया। इसकी जानकारी तुरंत जतारा पुलिस थाने को दी गई। लेकिन पुलिस ने नए साल के बाद मामला दर्ज करने की बात कहकर पीड़ित को वापस भेज दिया।
पीड़ित पिता ने एसडीओपी और एसपी कार्यालय जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन न तो एसडीओपी ने मुलाकात की और न ही एसपी साहब से मिलने दिया गया। शुक्रवार को पीड़ित ने चार घंटे तक एसपी से मिलने का इंतजार किया, लेकिन उनके दरबारियों ने मिलने से मना कर दिया।
पिता की व्यथा
मजदूरी करने वाले इस पीड़ित पिता ने बताया कि बेटी के अपहरण के बाद से उसका जीवन मुश्किलों से भरा हो गया है। हर दिन वह एसपी ऑफिस पहुंचता है, लेकिन दरबारियों के चलते उसकी फरियाद नहीं सुनी जाती। शुक्रवार को भी उसने आवक-जावक शाखा में आवेदन देकर निराश होकर घर लौटने की बात कही।
यह मामला पुलिस की लापरवाही और आम जनता की समस्याओं के प्रति उदासीनता का उदाहरण बनकर उभरा है।