मध्य प्रदेश के हज कोटे में 230 सीटों की बढ़ोतरी, प्रतीक्षा सूची के आवेदकों को राहत
मध्य प्रदेश के हज कोटे में इजाफा, 230 अतिरिक्त सीटों का आवंटन
इस्लाम धर्म में हज यात्रा हर मुस्लिम का एक बड़ा अरमान होती है। हर साल लाखों लोग हज के लिए आवेदन करते हैं, लेकिन सीमित सीटों और सख्त नियमों के कारण सभी को यह अवसर नहीं मिल पाता। इस साल भी बड़ी संख्या में आवेदक प्रतीक्षा सूची में थे।
हालांकि, अब मध्य प्रदेश के लिए अच्छी खबर है। देशभर के विभिन्न राज्यों को आवंटित अतिरिक्त हज सीटों में से मध्य प्रदेश को 230 सीटें मिली हैं। इससे प्रदेश का कुल हज कोटा अब 8 हजार से अधिक हो गया है।
ऑल इंडिया हज कमेटी ने यह अतिरिक्त सीटें मुख्य कोटे और पहले से आवंटित कोटे से अलग प्रदान की हैं। इस फैसले से मध्य प्रदेश की प्रतीक्षा सूची में शामिल करीब 2700 आवेदकों को राहत मिली है। वेटिंग लिस्ट में 906 से 1136 तक के अनुक्रमांक वाले आवेदकों को हज यात्रा की अनुमति दी गई है।
इन आवेदकों को हज खर्च की पहली और दूसरी किस्त की कुल राशि 2 लाख 72 हजार 300 रुपये 22 जनवरी तक जमा करनी होगी। शुरू में प्रदेश का हज कोटा 7107 सीटों का था, जिसमें पहले 900 और अब 230 सीटों का इजाफा हुआ है।