BPSC प्रदर्शन: उच्च न्यायालय पहुंचे अभ्यर्थी, जन सुराज उपाध्यक्ष ने सीएम से की अपील – अनशन समाप्त कराने की मांग

बीपीएससी परीक्षा में हुई धांधली के विरुद्ध बीपीएससी अभ्यर्थी पटना उच्च न्यायालय पहुंचे। इस संबंध में जन सुराज उपाध्यक्ष और अधिवक्ता वाई वी गिरी ने कहा कि जन सुराज इस लड़ाई में बच्चों के साथ खड़ी है और उनकी मदद कर रही है।
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील करते हुए कहा कि आप इस मामले में पहल कीजिये और बच्चों की बात को सुनिए। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर छात्रों के हित के लिए पिछले 9 दिनों से आमरण अनशन पर हैं।
इसलिए मुख्यमंत्री को बीपीएससी परीक्षा में हुई धांधली की जांच करानी चाहिए।उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से प्रशांत किशोर का अनशन तुड़वाने की भी अपील की। ईवी गिरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए और उचित कदम उठाने चाहिए।
जन सुराज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष वाई वी गिरी ने बताया कि बीपीएससी अभ्यर्थियों ने हमें जानकारी दी कि उन्होंने पटना उच्च न्यायालय में दायर रिट याचिका दाखिल कर दिया है। बीपीएससी अभ्यर्थियों का आरोप है कि 13 दिसंबर 2024 को आयोजित पीटी परीक्षा में कई परीक्षा केंद्रों पर नियम का पालन नहीं किया गया।
इससे साफ पता चलता है कि आयोजित परीक्षा में जमकर धांधली हुई है और इसका परिणाम यह होगा कि जो बच्चे प्रतिभावान और मेहनती हैं उनका चयन नहीं हो पाएगा।इसको देखते हुए प्रशांत किशोर और जन सुराज ने यह निर्णय लिया कि छात्रों के हितों की रक्षा के लिए हम जो भी कर सकते हैं, करेंगे।
इसी को देखते हुए प्रशांत जी पिछले 9 दिनों से आमरण अनशन पर हैं। इसी लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए छात्रों ने पटना उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर किया है, जिसे न्यायालय ने स्वीकार करते हुए 15 जनवरी को सुनवाई की तिथि दी है। जन सुराज इस पूरी अदालती लड़ाई में छात्रों का पूरा समर्थन करेगा ताकि उन पर कोई आर्थिक बोझ न पड़े।