हॉकी: 16वें मिनट में बढ़त के बाद यूपी कॉलेज लड़खड़ाया, अन्य खेल समाचार

वाराणसी की सब जूनियर बालिका हॉकी टीम गुरुवार को इटावा के लिए रवाना हो गई, जहां 10 से 15 जनवरी तक प्रादेशिक प्रतियोगिता आयोजित होगी। हॉकी वाराणसी के अध्यक्ष एके सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल की 16 सदस्यीय टीम हिस्सा लेगी। टीम के रवाना होने से पहले, खिलाड़ियों ने सुबह के समय अभ्यास मैच खेले और प्रतियोगिता के दौरान अपनाई जाने वाली रणनीति पर चर्चा की। इसके साथ ही कोच ने टीम के खिलाड़ियों को आगामी मुकाबलों की तैयारियों और बारीकियों से भी अवगत कराया और उन्हें आत्मविश्वास बढ़ाते हुए प्रेरित किया।
इसी दौरान, लालपुर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में हॉकी के लिए एक शानदार दर्शक दीर्घा तैयार की गई है। इस दीर्घा में तीन हजार दर्शकों की क्षमता होगी, जो मुकाबलों के दौरान भीड़ को समायोजित कर सकेगी। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह ने बताया कि दर्शक दीर्घा में अंतिम रूप से सुविधाएं जुटाई जा रही हैं। इस दीर्घा को और आकर्षक बनाने के लिए, यहां वाराणसी के ओलंपियनों के पोस्टर और अन्य खेलों के शीर्ष खिलाड़ियों की पेंटिंग्स भी लगाई जा रही हैं।
इनमें ओलंपियन्स जैसे मोहम्मद शाहिद, विवेक सिंह, राहुल सिंह, ललित उपाध्याय, राजकुमार पाल, और हॉकी सलेक्टर आरपी सिंह के पोस्टर शामिल होंगे। इसके साथ ही प्रशांति सिंह, विभोर भृगुवंशी और गुलाबचंद्र पटेल जैसे प्रमुख खिलाड़ियों की पेंटिंग्स भी दर्शक दीर्घा में लगाई जाएंगी। इस पहल का उद्देश्य खिलाड़ियों को प्रेरणा देना है, ताकि वे अपने प्रदर्शन में उत्कृष्टता दिखा सकें।
इसके अलावा, स्टेडियम के टर्फ पर बिटूमेन भी बिछा दिया गया है, जिससे मैच खेलने में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस तरह की तैयारियों से यह उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी प्रतियोगिता खिलाड़ियों के लिए चुनौतीपूर्ण और प्रेरणादायक साबित होगी।