महाकुंभ पर विवादित बयान: BJP मंत्री दिनेश प्रताप ने कहा “चन्द्रशेखर आजाद ऐसे बोल रहे हैं, जैसे किसी बाग में कौआ बोल रहा हो… “

Maha Kumbh 2025 Yogi Minister Dinesh Pratap Singh React on Chandrasekhar  Azad Statement | महाकुंभ 2025

 

महाकुंभ 2025 के आयोजन को लेकर नेताओं और संतों की तरफ से बयानबाजी जारी है। नगीना सांसद और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के महाकुंभ पर दिए गए बयान को लेकर नाराजगी है। नगीना सांसद के बयान पर योगी के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने पलटवार किया है। यूपी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने चंद्रशेखर आजाद की तुलना कौआ से की है।

बीजेपी नेता दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि कुंभ पर चंद्रशेखर आजाद का बयान कौआ के समान है। जहां कुंभ पर हर तरफ कोयल सी अच्छी आवाज आ रही है, वहीं चंद्रशेखर आजाद ऐसे बोल रहे हैं, जैसे किसी बाग में कौआ बोल रहा हो।

नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा था कि महाकुंभ में वही लोग जाएंगे जिन्होंने पाप किए हैं। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले में वही लोग जाएंगे जिन्होंने पाप किए हैं, लेकिन क्या कोई यह बताता है कि कोई पाप कब करता है? इस बयान को लेकर संतों में भी नाराजगी है।

समाजवादी पार्टी के नेता उदयवीर सिंह ने कहा कि वह चंद्रशेखर आजाद के बयान से इत्तेफाक नहीं रखते हैं। कुंभ में आस्थावान लोग पुण्य कमाने जाते हैं। वहीं, बीजेपी का कहना है कि पाप चंद्रशेखर आजाद के दिमाग में भरा है।

इससे पहले ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने भी विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि वक्फ बोर्ड की 55 बीघा जमीन पर कुंभ मेला लगाया जा रहा है। मुस्लिम समाज ने ऐतराज नहीं दिखाया, बड़ा दिल दिखाया और दूसरी ओर बाबाओं ने कुंभ मेले में मुसलमानों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों