मध्य प्रदेश कांग्रेस में बड़ा बदलाव: कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को साइडलाइन, जीतू पटवारी ने सौंपे विभागों की जिम्मेदारी

कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने ट्विटर बायो से हटाया कांग्रेस का नाम, क्या छोड़ने वाले हैं पार्टी? | Kamal Nath son Nakul Nath removed Congress name from Twitter links Chhindwara MP

 

भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस के संगठन में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी सौंप दी है। कांग्रेस कमेटी के अलग-अलग विभागों का इंचार्ज बनाया गया है। इस बदलाव में उन नेताओं को भी खुश करने की कोशिश की गई है जो कि जीतू पटवारी से नाराज नजर आ रहे थे।

राजीव सिंह को पटवारी ने अपना राजनीतिक सलाहकार नियुक्त किया है। राजीव सिंह वहीं नेता हैं जिन्होंने संगठन प्रभारी पद से इस्तीफा देने की पेशकश कर दी थी। प्रदेश कांग्रेस ने चुनाव प्रबंधन को लेकर राजनीतिक सलाहकार, प्रशिक्षण विभाग, यूथ कांग्रेस मॉनिटरिंग डिपार्टमेंट, महिला कांग्रेस और एनएसयूआई जैसे 35 विभागों के प्रभारी नियुक्त किए हैं।

 

कमलनाथ के बेटे को कोई पद नहीं: वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में छिंदवाड़ा से विधायक कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा के पूर्व सांसद नकुल नाथ का नाम इस सूची में नहीं है। कयास हैं कि नाथ परिवार को लगातार कांग्रेस पार्टी में साइडलाइन का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण सियासी गलियारों में भी हलचल तेज हो गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों