बंगलूरू से लौटकर बदला: शादी के आठ साल बाद पति ने शुरू किया साड़ी पहनना और लिपस्टिक लगाना , पत्नी ने तलाक की मांग की

परिवार न्यायालय में तलाक का एक अनोखा मामला सामने आया। अनोखा इसलिए क्योंकि इसकी वजह चौंकाने वाली है। एक महिला ने इसलिए तलाक मांगा है क्योंकि शादी के आठ साल बाद उसका मेकेनिकल इंजीनियर पति न केवल उसकी साड़ी पहनने लगा बल्कि होठों पर लिपस्टिक भी लगाने लगा|
इतना ही नहीं। उसने खुद को महिला बताते हुए आधार कार्ड में अपना नाम बदलवा लिया। पत्नी ने लाख समझाया पर कोई फर्क नहीं पड़ा। इंजीनियर ने दो टूक कह दिया कि वह महिला बनने के लिए दवा ले रहा है। जल्द ही सर्जरी कराकर महिला बन जाएगा। उसने परिवार के लोगों से भी कह दिया कि उसे पुरुष नहीं, महिला समझा जाए।