नक्सलियों का अस्तित्व संकट, सुरक्षा बलों के सामने बौखलाए, 7 महीनों में 16 ग्रामीणों की हत्या

23_08_2024-naxalites_arrested_latest_news

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के आक्रामक अभियानों से 146 नक्सलियों के मारे जाने के बाद, बौखलाए नक्सली अब टारगेट किलिंग का सहारा ले रहे हैं। जनवरी से अब तक 16 ग्रामीणों की हत्या मुखबिरी के संदेह में की गई है।

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का अस्तित्व खतरे में है, सुरक्षा बलों के आक्रामक अभियानों से बौखलाए नक्सली अब टारगेट किलिंग पर उतर आए हैं। पिछले सात महीनों में नक्सलियों ने 16 ग्रामीणों की मुखबिरी के संदेह में हत्या की है, जिसमें छात्रों से लेकर अपने ही साथी नक्सलियों को भी निशाना बनाया गया है। सुरक्षा बलों द्वारा दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के गढ़ पर सीधा प्रहार किया गया, जिससे नक्सल संगठन में उथल-पुथल मच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों