Interview: ‘शीशमहल’ विवाद पर रामवीर सिंह बिधूड़ी का बयान, केजरीवाल सरकार पर लगाए नियम-कानून की अनदेखी का आरोप

Interview: ‘शीशमहल’ विवाद पर रामवीर सिंह बिधूड़ी का बयान, केजरीवाल सरकार पर लगाए नियम-कानून की अनदेखी का आरोप

भाजपा सांसद और दिल्ली चुनाव की मेनिफेस्टो कमेटी के चेयरमैन रामवीर सिंह बिधूड़ी का दावा है कि इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव भाजपा 50 से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है। आप सरकार के झूठे वायदों से ऊब चुकी दिल्ली की जनता ने अब भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का मन बना लिया है।

भाजपा का घोषणा पत्र आने से पहले बिधूड़ी ने वायदा किया कि भाजपा की दिल्ली सरकार सातों दिन, 24 घंटे फ्री बिजली और पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करेगी। वहीं, दस हजार ई-बसों को उतारकर सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत करेगी।

इससे आबोहवा भी साफ होगी और महिलाएं मांग के आधार पर मुफ्त में सफर कर सकेंगी। उनको घंटों तक बस स्टाफ पर बसों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

केजरीवाल ने नियम-कानून को दरकिनार कर शीश महल का निर्माण किया है। इसके लिए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री केजरीवाल को आगाह भी किया था, लेकिन सत्ता के मद में चूर केजरीवाल ने उनकी सलाह को अनसुना किया। नतीजा आज सबके सामने है। पुरानी कोठी को को तोड़कर उसके स्थान पर जो आलीशान बंगला बनवाया गया, उस पर करोड़ों रुपये खर्च हुए हैं। जिस पैसे से दिल्ली में स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल बन सकते थे, उससे केजरीवाल ने अपनी कोठी बना ली।
बिधूड़ी ने केजरीवाल को चुनौती दी कि वह अमर उजाला के मंच पर आएं और उनसे खुली बहस करें। इससे दिल्ली वालों का पता चल जाएगा कि बीते दस सालों में उन्होंने दिल्ली के साथ किस कदम विश्वासघात किया है।
महिला सम्मान योजना पर बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल ने महिलाओं के साथ विश्वासघात किया है। जिस योजना के लिए बजट में प्रावधान था और राष्ट्रपति तक ने मंजूरी दे रखी है, उसको एक साल से क्यों लागू नहीं किया गया, इसका उनको जवाब देना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों