Interview: ‘शीशमहल’ विवाद पर रामवीर सिंह बिधूड़ी का बयान, केजरीवाल सरकार पर लगाए नियम-कानून की अनदेखी का आरोप

भाजपा सांसद और दिल्ली चुनाव की मेनिफेस्टो कमेटी के चेयरमैन रामवीर सिंह बिधूड़ी का दावा है कि इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव भाजपा 50 से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है। आप सरकार के झूठे वायदों से ऊब चुकी दिल्ली की जनता ने अब भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का मन बना लिया है।
भाजपा का घोषणा पत्र आने से पहले बिधूड़ी ने वायदा किया कि भाजपा की दिल्ली सरकार सातों दिन, 24 घंटे फ्री बिजली और पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करेगी। वहीं, दस हजार ई-बसों को उतारकर सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत करेगी।
इससे आबोहवा भी साफ होगी और महिलाएं मांग के आधार पर मुफ्त में सफर कर सकेंगी। उनको घंटों तक बस स्टाफ पर बसों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।