Hina Khan: “गृह लक्ष्मी” के ट्रेलर में हिना खान एक्शन मोड में नजर आईं

टीवी की मशहूर अभिनेत्री हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। वह एक बड़े हौसले के साथ तीसरे स्टेज के कैंसर से बहादुरी के साथ जंग लड़ रही हैं। इस गंभीर बीमारी से जूझते हुए भी अभिनेत्री ने काम करना बंद नहीं किया है। उनके फैंस के लिए अच्छी खबर है। अभिनेत्री की आगामी वेब सीरीज ‘गृह लक्ष्मी’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में एक्ट्रेस रियल लाइफ की ही तरह एक बहादूर महिला का किरदार निभाते हुए नजर आ रही हैं। वह पहली बार एक्शन अवतार में नजर आ रही हैं।
हिना का एक्शन मोड
‘गृह लक्ष्मी’ के एक मिनट 18 सेकंड के ट्रेलर में हिना खान एक्शन मोड में नजर आईं। ट्रेलर को देखकर लगता है कि यह हिना के किरदार के बदले की कहानी है। ट्रेलर में अभिनेत्री कह रही हैं, ‘जब एक औरत बदला लेने निकलती है तो सब कुछ बर्बाद कर देती है।’ ट्रेलर में उनके नौकरानी से लेकर रानी बनने तक के खूंखार सफर को दिखाया गया है। अपने दुश्मनों को जमकर हराने के बाद, हिना का किरदार चिल्लाता हुआ दिखाई देता है, “नौकरानी नहीं, रानी हूं मैं!”
कब और कहां होगी रिलीज
निर्माताओं ने वेब शो के ट्रेलर के साथ ‘गृह लक्ष्मी’ के स्ट्रीम होने की तारीख का भी ऐलान कर दिया है। हिना की इस थ्रिलर सीरीज को 16 जनवरी, 2025 को ‘एपिक ऑन’ पर स्ट्रीम किया जाएगा।
‘गृह लक्ष्मी’ स्टार कास्ट
‘गृह लक्ष्मी’ में हिना खान के अलावा कई दिग्गज कलाकार शामिल है। आगामी क्राइम थ्रिलर सीरीज में चंकी पांडे, राहुल देव और दिव्येंदु भट्टाचार्य भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस सीरीज में हिना खान का अलग रूप दिखाई देने वाला है। वह पर्दे पर पहली बार एक्शन करते नजर आएंगी। हिना के फैंस उन्हें नए अवतार में देखने के लिए बेसब्र हैं।