रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगे पुलिस भर्ती के अभ्यर्थी

रोडवेज

रोडवेज शुक्रवार से पुलिस भर्ती अभ्यर्थियों के लिए अतिरिक्त बसें चलाएगा। साहिबाबाद में अगले पांच दिन 14,977 अभ्यर्थी पुलिस भर्ती परीक्षा देने आएंगे। गाजियाबाद से कुल 9,467 पुलिस भर्ती अभ्यर्थी अन्य जनपद में परीक्षा देने के लिए जाएंगे। इनकों परीक्षा केंद्र पर पहुंचाने के लिए रोडवेज की ओर से 200 अतिरिक्त बसें लगाई गई हैं। अभ्यर्थियों को निशुल्क सफर के लिए अपना प्रवेश पत्र दिखाना होगा।

साहिबाबाद में 23, 24, 25 अगस्त और 30, 31 अगस्त को विभिन्न केंद्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा है। गाजियाबाद रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक केशरी नंदन चौधरी ने बताया कि जिले में बागपत, बुलंदशहर, मेरठ, अमरोहा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और शामली से कुल 14977 पुलिस भर्ती अभ्यर्थी परीक्षा देने आ रहे हैं। जबकि जिले से अलीगढ़, बागपत, बुलंदशहर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में कुल 9467 अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए जा रहे है। इनके लिए रोडवेज बसों में सुविधा दी जाएगी। 23 से 26 अगस्त और 29 अगस्त से एक सितंबर तक के बीच पुलिस भर्ती के अभ्यर्थी बस में निशुल्क सफर कर सकेंगे।
परीक्षा तिथि के 24 घंटे पहले से और उसके बाद 24 घंटे तक बस सेवा निशुल्क रहेगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र की छायाप्रति आते और जाते समय परिचालक को देनी होगी। रोडवेज आसपास जिलों के लिए चलने वाले बसों के फेरे बढ़ाएगा। इस दौरान सभी चालक-परिचालकों की छुट्टी अपरिहार्य कारणों को छोड़कर रद्द कर दी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों