Manoj Muntashir : मनोज मुंतशिर ने जियो स्टूडियो और स्काई फोर्स के मेकर्स को लीगल एक्शन देने की धमकी भी दे डाली

MANOJ

स्क्रीन राइटर मनोज मुंतशिर ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने जियो स्टूडियो और स्काई फोर्स के मेकर्स को लीगल एक्शन देने की धमकी भी दे डाली है। इस गाने की रिलीज से पहले मनोज ने गड़बड़ी सुधारने की चेतावनी दी है, उन्होंने ये तक कह दिया कि ऐसा नहीं हुआ तो वे कानून का सहारा लेंगे।

इस मामले पर छिड़ा है विवाद

दरअसल, स्काई फोर्स टीम ने ‘माये’ गाने पर उन्हें क्रेडिट नहीं दिया, इस कारण उन्होंने ये पोस्ट किया है। जियो स्टूडियो ने आगामी गाने एक्स का टीज़र शेयर किया, जिसमें गायक बी प्राक और संगीतकार तनिष्क बागची का नाम था। इस क्लिप में मनोज का नाम नहीं था, उन्होंने टीम ने उन्हें कैप्शन में टैग किया।

ट्वीट कर जाहिर किया गुस्सा

मनोज मुंतशिर ने लिखा, ये गाना न केवल गाया और कंपोज किया गया है बल्कि किस ऐसे इंसान ने लिखा भी है। उसने अपने खून पसीने से ये गाना तैयार किया। लेखक का नाम हटाना, बहुत बड़ा अपमान है। अगर ये तुरंत ठीक नहीं किया गया कल गाने की रिलीज में भी तो लीगल एक्शन लूंगा। ध्यान रखिए कि मेरी आवाज कानून जरूर सुनेगा। शर्म करो।

26 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म

‘स्काई फोर्स’ फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया नजर आने वाले हैं। फिल्म में अक्षय एक एयर फोर्स ऑफिसर के किरदार में दिखाई देने वाले हैं। वीर ने इसमें एक सहायक आईएएफ ऑफिसर की भूमिका निभाई है। इसमें सारा अली खान ने वीर की पत्नी का किरदार निभाया है। फिल्म में निमृत कौर भी नजर आने वाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों