The Sabarmati Report on OTT: थिएटर के बाद अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है,रिलीज डेट का एलान किया

Sabarmati Report

विक्रांत मैसी और राशि खन्ना अभिनीत फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ नवंबर 2024 सिनेमाघरों में रिलीज हुई। थिएटर के बाद अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। मेकर्स ने आज मंगलवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी रिलीज डेट का एलान किया है। चलिए जानते हैं किस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर और कब से फिल्म देखी जा सकेगी।

10 जनवरी से होगा प्रीमियर

फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होने जा रही है। जी5 के इंस्टाग्राम अकाउंट से आज बुधवार को एक पोस्ट साझा किया गया है। इसके साथ लिखा है, ‘फिल्म का प्रीमियर 10 जनवरी से होगा’।

पत्रकार की भूमिका में दिखे विक्रांत

धीरज सरना निर्देशित यह फिल्म 15 नवंबर, 2024 को बड़े परदे पर रिलीज हुई थी। यह फिल्म 2002 में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिनेमाघरों में रिलीज होने पर द साबरमती रिपोर्ट की सराहना की। अब इस फिल्म का डिजिटल प्रीमियर होने वाला है। विक्रांत मैसी और राशि खन्ना के अलावा फिल्म में रिद्धि डोगरा भी नजर आईं। साबरमती रिपोर्ट में विक्रांत ने पत्रकार समर कुमार की भूमिका निभाई थी, जबकि रिद्धि डोगरा ने मनिका राजपुरोहित की भूमिका निभाई। वहीं राशि ने अमृता गिल का किरदार निभाया था। फिल्म की स्टार कास्ट में बरखा सिंह, सुदीप वेद, दिग्विजय पुरोहित और अन्य शामिल थे।

पीएम ने मंत्रियों के साथ देखी थी फिल्म

पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी थी। यहां मेकर्स ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की थी। इस स्क्रीनिंग में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई मंत्री और सांसद भी पहुंचे। इस विशेष अवसर पर फिल्म की स्टारकास्ट से विक्रांत मैसी, राशि खन्ना, रिद्दी डोगरा समेत मेकर्स भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों