Black Remake in Turkish: ब्लैक को तुर्की भाषा में रीमेक बनाया गया,नाम बेनीम दुनयम रखा गया

संजय लीला भंसाली को उनके सिनेमाई जादू के लिए जाना जाता हैं। उनकी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी अभिनीत ब्लैक है, जो बॉलीवुड की उन कुछ फिल्मों में से एक है जिसका रीमेक तुर्की में बनाया जा चुका है।
ब्लैक का बन चुका है तुर्की में रीमेक
अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी की 2005 में रिलीज हुई ब्लैक को तुर्की भाषा में रीमेक बनाया गया है। इसका नाम बेनीम दुनयम रखा गया। उगुर युसेल द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी, जो वैश्विक सिनेमा पर संजय लीला भंसाली के प्रभाव को दर्शाती है।