Bihar News: पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को पकड़ा, 31.62 किलो गांजा बरामद, तस्करी में महिला भी शामिल

औरंगाबाद जिले में दाउदनगर पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से पुलिस ने 31.62 किलो गांजा भी बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक अंबरीष राहुल ने बताया कि मादक पदार्थों के उत्पादन, ब्रिकी और तस्करी को रोकने को लेकर औरंगाबाद पुलिस लगातार सघन अभियान चला रही है।
बता दें कि अभियान के दौरान ही दाउदनगर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि डेहरी से नासरीगंज पुल पार कर प्रमोद चौक होते हुए गांजा तस्करों का एक समूह गांजे की बड़ी खेप लेकर ओबरा की ओर जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने अपना जाल बिछाया और तीन गांजा तस्करों को प्रमोद चौक के पास धर दबोचा। तलाशी के दौरान तस्करों के पास रहे तीन ट्राली बैग और पिट्ठू बैग से कुल 31.62 किलो गांजा, दो स्मार्टफोन और 9,900 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार गांजा तस्करों में दो पुरुष और एक महिला शामिल है।
तस्करों की पहचान ओबरा थाना के गम्हारी निवासी नीरज कुमार, दाउदनगर थाना के चौरम निवासी शशि कुमार और ओबरा थाना के सदीपुर निवासी रेणु कुमारी के रूप में की गई है। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में गांजा तस्करों ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार किया है।
इस मामले में भादंवि की सुसंगत धाराओं के तहत दाउदनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तारी के बाद तीनों गांजा तस्करों को जेल भेज दिया गया है। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।