महापौर विक्रम हाकी ने विकास कार्यों के लिए मांगे 19 करोड़, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से की चर्चा

छिंदवाड़ा के मेयर विक्रम हाकी ने शहर के विकास के लिए अहम मुद्दों पर चर्चा करने के उद्देश्य से सभापति के साथ नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने DUTF मद के तहत 19 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत करने की मांग रखी, जो शहर की विकास परियोजनाओं के लिए जरूरी है।
इसके अलावा, मेयर ने शहर के परिक्षेत्र विस्तार से जुड़े मुद्दों पर भी ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने बताया कि शहर में 24 नए गांव सम्मिलित किए गए हैं, जिससे क्षेत्र और जनसंख्या दोनों में वृद्धि हुई है। इस बदलाव को ध्यान में रखते हुए, उन्होंने चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि में वृद्धि का अनुरोध किया, ताकि इन नए क्षेत्रों का समुचित विकास सुनिश्चित किया जा सके।
इसके साथ ही, मेयर ने शहर में लागू लीक के नियमों को शिथिल करने की मांग की, जिससे विकास कार्यों में बाधा न आए और तेजी से प्रगति हो सके। यह पहल शहर के नागरिकों के लिए बेहतर सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है।