पति-पत्नी और ‘वो’: विधवा प्रेमिका और पत्नी के बीच फंसा अधेड़ व्यक्ति ने की आत्महत्या, माशूका के घर मिला शव

पति-पत्नी और ‘वो’: विधवा प्रेमिका और पत्नी के बीच फंसा अधेड़ व्यक्ति ने की आत्महत्या, माशूका के घर मिला शव

दरभंगा जिले में नगर थाना क्षेत्र के शुभंकरपुर मोहल्ले में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने पत्नी और प्रेमिका के चक्कर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मृतक की पहचान इंदर साह के रूप की गई है। इंदर साह पड़ोस में रहने वाली प्रेमिका के घर में फांसी लगाकर घटना को अंजाम देकर और संदेहास्पद बना दिया है। मृतक चालक का काम किया करता था। उसके चार पुत्री और एक पुत्र है।

घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। हालांकि, मृतक के पुत्र ने पिता की हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल, थाना में किसी भी तरफ से कोई आवेदन कार्रवाई के लिए नहीं दिया गया है।

बताया जाता है, मृतक का पत्नी के साथ विवाद हुआ करता था। उसके दूसरी विधवा महिला से संबंध होने की जानकारी मोहल्ले सहित पूरे परिवार के लोगों को थी। घटना से पहले पत्नी चंदा देवी के साथ विवाद होने की बात बताई जा रही है। इससे नाराज होकर उसके पड़ोसी के घर जाकर आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। हालांकि, परिवार वाले उसकी हत्या कर शव फांसी के फंदे से लटकाए जाने की बात कर रहे हैं। इस घटना के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चा लोग कर रहे हैं।

घटना के संबंध में मृतक के पुत्र शिवम कुमार ने बताया कि उसके पिता का एक पड़ोस में रहने वाली महिला से 10 वर्षों से रिलेशन था, जिस कारण वह बीती रात खाना खाने के बाद टहलने के बहाने घर से निकलकर गया था। कुछ देर बाद ही मोहल्ले में हंगामा होता देख, जब बाहर जाकर देखा तो पिता की पड़ोसी महिला के घर में फांसी से लटका हुआ शव दिखाई पड़ा।

इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पति-पत्नी के आपसी विवाद में अधेड़ के द्वारा फांसी लगाने की बात सामने आई है। शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है। अभी तक परिजनों ने कोई आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों