Nayanthara: ‘चंद्रमुखी’ के निर्माताओं ने की पांच करोड़ रूपये की मांग,फिर कानूनी मुसीबत में फंसी नयनतारा

नयनतारा की मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं। ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल’ डॉक्यूमेंट्री में बिना अनुमति कंटेंट के इस्तेमाल को लेकर फिल्म ‘चंद्रमुखी’ के निर्माताओं ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है।
धनुष ने नयतनतारा को कानूनी नोटिस भेजा
सुपरस्टार नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल’ जब से रिलीज हुई है, अभिनेत्री कानूनी मुसीबत में घिरी हैं। यह डॉक्यूमेंट्री बीते वर्ष नवंबर में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। इसके बाद अभिनेता धनुष ने नयतनतारा को कानूनी नोटिस भेजा। दरअसल, डॉक्यूमेंट्री में धनुष के प्रोडक्शन की फिल्म ‘नानम राउडी धान’ के कुछ सेकेंड के बीटीएस फुटेज शामिल किए गए। धनुष ने बिना अनुमति फिल्म का कंटेंट इस्तेमाल करने को लेकर अभिनेत्री को कानूनी नोटिस भेजकर 10 करोड़ रुपये की मांग की। नयनतारा ने सार्वजनिक रूप से बयान जारी कर इस पर प्रतिक्रिया दी थी। अब डॉक्यूमेंट्री पर एक नया विवाद सामने आया है।
‘चंद्रमुखी’ के निर्माताओं ने की पांच करोड़ रूपये की मांग
धनुष ने नयनतारा उनके पति व निर्देशक विग्नेश शिवन और नेटफ्लिक्स के खिलाफ मुकदमा किया था। अब नयनतारा की सुपरहिट फिल्म ‘चंद्रमुखी’ के निर्माताओं ने भी अभिनेत्री व नेटफ्लिक्स को नोटिस भेजा है। आरोप है कि नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री में ‘चंद्रमुखी’ की क्लिप का इस्तेमाल किया गया है। निर्माताओं ने नयनतारा और नेटफ्लिक्स को कानूनी नोटिस भेजकर फिल्म के कंटेंट के बगैर अनुमित इस्तेमाल के लिए पांच करोड़ रुपये की मांग की है।