Delhi Election: केजरीवाल का पीएम मोदी पर हमला, ‘आप को गाली दें, लेकिन दिल्ली के विकास पर भी ध्यान दें’

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम ने 38 मिनट के भाषण में 29 मिनट दिल्ली की चुनी हुई सरकार को गाली दी है। केजरीवाल के मुताबिक, पीएम के भाषण से देश के लोग एक विजन की उम्मीद करते हैं, लेकिन उनको इस बार भी निराशा हाथ लगी।केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली आधा राज्य है। प्रधानमंत्री हर चुनाव में आते हैं और हर चुनाव के अंदर झूठे वादे करके जाते हैं। दिल्ली में प्रधानमंत्री अगली बार आकर भाषण दें तो बेशक आप को 25 मिनट गाली दे दें, लेकिन अगले चार मिनट दिल्ली के विकास पर बात करें। इससे दिल्लीवालों का भला होगा। केजरीवाल ने पीएम से पुराने वायदे पूरे करने की अपील की है।केजरीवाल ने कहा कि 20 सूत्रीय कार्यक्रम में और धारा 74(4) के तहत दिल्ली के कई किसानों को दिल्ली देहात के अंदर जमीनें दी गई थीं। उन्हें उन जमीनों का मालिकाना हक आज तक नहीं दिया गया। जितने किसानों की जमीनों का अधिग्रहण किया जाता है, उन्हें कानूनन वैकल्पिक प्लॉट्स दिए जाने होते हैं। डीडीए ने पिछले 50 सालों में किसी को वैकल्पिक प्लॉट्स नहीं दिए। पीएम ने 2020 में उन्हें वैकल्पिक प्लॉट्स देने का भी वादा किया था। प्रधानमंत्री ने लाल डोरा के विस्तार का भी वादा किया था।