Emergency Trailer: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में कंगना रनौत,फिल्म इमरजेंसी का एक और नया ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है

इमरजेंसी का एक और धमाकेदार ट्रेलर रिलीज
6 जनवरी को फिल्म इमरजेंसी का एक और नया ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार कंगना रनौत अपना दमखम दिखाती नजर आ रही हैं। 1 मिनट 50 सेकंड के इस दूसरे ट्रेलर को देखकर ये साफ हो गया है कि फिल्म में आपातकाल की इनसाइड स्टोरी दिखाई जाएगी।
साथ ही अब वे इमरजेंसी की रिलीज के लिए बेताब नजर आ रहे हैं, कंगना रनौत के अलावा इस ट्रेलर श्रेयस तलपड़े, अनुपम खेर और मिलिंद सोमान की झलक देखने को मिल रही है।
कब रिलीज होगी इमरजेंसी
इमरजेंसी फिल्म की रिलीज को लेकर बीते समय में काफी विवाद देखने को मिला है। पहले ये मूवी 14 जनवरी 2024 को रिलीज होने वाली थी, बाद में इसे 6 सितंबर की डेट मिली, लेकिन सेंसर बोर्ड ने इसे हरी झंड़ी नहीं दी और मामला कोर्ट में चला गया अब ये फिल्म 17 जनवरी 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है।
बता दें कि पंजाब के सिख समुदाय की तरफ से इमरजेंसी को लेकर आपत्ति जताई गई थी, जिसकी वजह से कंगना की मूवी कानूनी पचड़े में पड़ गई थी।