दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने पानी का बिल माफ करने का ऐलान किया, पंजाब की महिलाओं का प्रदर्शन
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पानी के बिल माफ करने की घोषणा की है। शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि जिनका भी पानी का बिल गलत आया है, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। सरकार बनते ही उनके पानी के बिल माफ कर दिए जाएंगे। इस बीच, पंजाब की महिलाओं ने मीडिया से बातचीत में कहा कि केजरीवाल ने जो वादे किए थे, वे पूरे नहीं हुए हैं। अब दिल्ली वालों से 2100 रुपये देने का वादा कर रहे हैं, जो झूठे वादे हैं। हम गुरदासपुर, पंजाब से आए हैं, जहां बॉर्डर पर सभी गरीब लोग वादे पूरे होने का इंतजार कर रहे हैं।
दिल्ली चुनाव से पहले पोस्टर वॉर शुरू हो चुका है। इस मैदान में तीन प्रमुख पार्टियां – आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। शुक्रवार को एक वर्चुअल रैली में भाजपा ने दिल्ली में 10 साल की आप सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 10 साल से आप-दा हावी है और इसे बचाना होगा। भाजपा ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्टर भी जारी किया है। वहीं, दिल्ली चुनाव में भाजपा का ‘बंटोगे तो कटोगे’ का पोस्टर दिखने लगा है। इस पर पलटवार करते हुए आप ने नारा लगाया है – इस बार न तो बंटेंगे और ना ही कटेंगे।