बांकेबिहारी के दर्शन करने आई महिला श्रद्धालु लापता, दो दिन से तलाश जारी

वृंदावन में स्थित प्रसिद्ध बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करने आई महिला श्रद्धालु दो दिन पहले लापता हो गई। महिला अपने परिवार के साथ मंदिर में आई थी, लेकिन अचानक गली नंबर तीन में परिजनों से बिछुड़ गई। इसके बाद से परिवार वाले उसकी लगातार तलाश कर रहे हैं, लेकिन अब तक महिला का कोई सुराग नहीं मिल सका है।यह घटना बुधवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे की है, जब रामदुलारी (65) अपने पति वीरेंद्र सिंह कश्यप और परिवार के साथ बांकेबिहारी मंदिर दर्शन करने आई थीं। वह अचानक मंदिर के आसपास की गली नंबर तीन में अपने परिजनों से अलग हो गईं। परिवार वालों ने उस दिन से लेकर अब तक मंदिरों, आश्रमों और आसपास की गलियों में महिला की तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
पति वीरेंद्र सिंह ने इसकी सूचना बांकेबिहारी पुलिस चौकी में दी और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस महिला की तलाश में जुटी है। हालांकि, दो दिन बीत जाने के बावजूद अब तक महिला का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने महिला की तलाश के लिए आसपास के क्षेत्र में व्यापक खोजबीन शुरू कर दी है।पुलिस चौकी प्रभारी शिवकुमार शर्मा के अनुसार, महिला की गुमशुदगी की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम को सक्रिय कर दिया गया था, और महिला को ढूंढने के लिए इलाके में कई जगहों पर जांच की जा रही है। लेकिन महिला का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।अब तक पुलिस और परिजनों की कोशिशें नाकाम रही हैं, और महिला के लापता होने से पूरे परिवार में चिंता का माहौल है। महिला की पहचान और उसके हालात को लेकर पुलिस का कहना है कि जल्द ही कुछ ठोस जानकारी मिल सकती है।