Bihar Crime: दोस्तों ने एक दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी,पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है

Uttarakhand-Police

बिहार के छपरा में आपसी लेन-देन के बीच दोस्तों ने एक दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी। मामला नगर थाना एरिया का है। पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

एक तरफ सारण पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के सभी थानाध्यक्षों को चौबीसों घंटे गश्ती करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। वहीं, अपराधी अपने मंसूबे में कामयाब होते नजर आ रहे हैं। अपराध नियंत्रण को लेकर एक तरफ सारण के पुलिस कप्तान डॉ. कुमार आशीष शहर के बाज़ार समिति और डाक बंगला रोड सहित दर्जनों चौक-चौराहों सहित मुख्य सड़कों पर सघन वाहन जांच अभियान चला रहे थे। वहीं, कुछ देर बाद दूसरी तरफ एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है।

मृतक के बहनोई ने बताया

इस कारण सारण जिले में इन दिनों आपराधिक घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। शहरी क्षेत्र में गोली मारकर युवक की हत्या और चाकूबाजी में दो युवाओं की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के संबंध में मृतक के बहनोई ने बताया कि शुक्रवार देर शाम मृतक के कुछ दोस्त घर पर आए और अपने साथ घर से बगैर कुछ बताए बाहर चला गया था। जबकि देर रात को गोली लगने की सूचना मिली। हालांकि, हत्या के कारणों का कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है।

स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के साहेबगंज सोनारपट्टी कब्रगाह के समीप कुछ खास दोस्तों द्वारा अपने ही बेरोजगार दोस्त के सीने में मार कर हत्या करना कहीं न कहीं पुरानी रंजिश हो सकती है। हालांकि, हत्या के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है। युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मोहन नगर मोहल्ला स्थित ब्राह्मण स्कूल के समीप गोपालजी पटेल की पुत्र श्रीकांत पटेल के रूप में हुई है।

युवक की हत्या काफी नजदीक से सीने में गोली मारकर की गई है। हालांकि, नगर थाने की पुलिस ने इस मामले में पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। लेकिन इस हत्या के मामले में परिजनों ने भी अपनी अनभिज्ञता जताई गई। वहीं, सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने जांच को लेकर विशेष टीम का गठन किया गया है।

शव लेकर आए तीनों युवकों सह दोस्तों को हिरासत में

दोस्तों द्वारा गोली मारने के बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा देर रात को एक बाइक पर दो युवक मृतक श्रीकांत को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। हत्या की खबर मिलते ही नगर थाना और भगवान बाज़ार थाने की पुलिस सहित रात्रि गश्ती टीम दल-बल के साथ सदर अस्पताल पहुंच मामले की जांच में जुट गए। वहीं, शव लेकर आए तीनों युवकों सह दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हालांकि, आशंका जाहिर किया जा रहा है कि आपसी पैसे के लेन-देन से जुड़े मामले में परिचित द्वारा ही गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों