Bihar Crime: कैमूर जिले में लड़की से छेड़खानी करना एक युवक को भारी पड़ गया,गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गई

police in mp 2(48)

बिहार के कैमूर जिले में बर्थडे पार्टी के दौरान लड़की से छेड़खानी करना एक युवक को भारी पड़ गया। युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है।

दो गुटों के बीच मारपीट के बाद गोली मारकर युवक की हत्या

कैमूर से बड़ी खबर है, जहां बर्थडे पार्टी में लड़की से छेड़खानी करना एक युवक को भारी पड़ गया। दो गुटों के बीच मारपीट के बाद गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से दो खोखा बरामद किया और चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के फक्राबाद गांव की है। मृतक युवक की पहचान चांद थाना क्षेत्र के बड़हरिया गांव निवासी निजामुद्दीन अंसारी का पुत्र नौशाद अंसारी बताया जाता है।

भभुआ एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने बताया

वहीं, इस मामले पर जानकारी देते हुए भभुआ एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने बताया कि शनिवार को चैनपुर थाना क्षेत्र के फक्राबाद गांव के समीप रात करीब दो से तीन बजे एक युवक की गोली मार कर हत्या करने की सूचना मिली थी। उसके बाद पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए घटना कारित करने वाले अभियुक्तों को चिन्हित कर लिया गया है। अब तक के अनुसंधान में यह बात सामने आई है कि अभियुक्त और मृतक पक्ष के सभी सदस्य आपराधिक पृष्ठभूमि से जुड़े हैं। पूर्व में साथ में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं और जेल भी जा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि फक्राबाद में सभी एक अभियुक्त की जन्मदिन पार्टी में एकत्रित हुए थे। जहां लड़की छेड़ने को लेकर आपस में विवाद हुआ था। वहीं, पार्टी खत्म होने के उपरांत घर लौटने के क्रम में दोनों पक्षों में फक्राबाद में पुनः विवाद हुआ, जिसमे गोली लगने से नौशाद अंसारी पिता निजामुद्दीन अंसारी की मृत्यु हो गई। पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया गया है एवं घटना स्थल से दो खोखा बरामद किया गया है। इसके साथ ही अब तक चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।

भभुआ डीएसपी शिवशंकर ने बताया, इसको लेकर घटना स्थल पर खुद जाकर जांच किए। कैमूर पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला के साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं FSL टीम के द्वारा भी घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों