सीएम योगी से गुप्त बैठक के बाद मंत्री आशीष पटेल के तेवर सख्त, पल्लवी विवाद में बढ़ा सियासी पारा

राजधानी लखनऊ में शुक्रवार देर शाम कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। यह बैठक सीएम के गोरखपुर दौरे से लौटने के बाद उनके आवास पर हुई और करीब आधे घंटे तक चली। बताया जा रहा है कि इस बातचीत में आशीष पटेल ने हाल ही में उठे विवादों और अपने ऊपर लगे आरोपों पर चर्चा की। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ने पूरे मामले की जानकारी ली और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने मंत्री आशीष को सलाह दी कि वे किसी भी तरह की बयानबाजी से बचें।हाल के दिनों में प्राविधिक शिक्षा विभाग में विभागाध्यक्ष की पदोन्नति का मुद्दा सुर्खियों में है। इस विवाद ने राजनीतिक माहौल को गर्म कर दिया है। दो दिन पहले अपना दल (एस) की अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और मंत्री आशीष पटेल ने खुलकर पल्लवी पटेल पर निशाना साधा था। अनुप्रिया ने कहा कि वे साजिशों से डरने वाली नहीं हैं और संगठन की ताकत से हर चुनौती का जवाब दिया जाएगा। वहीं, आशीष पटेल ने अपने बयान में साजिश करने वालों को चुनौती दी कि अगर उनमें हिम्मत है तो वे पैर के बजाय उनके सीने पर वार करें।
इस विवाद को लेकर बृहस्पतिवार को अनुप्रिया पटेल ने लखनऊ में पार्टी की मासिक बैठक बुलाई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन के कार्यों पर चर्चा करना था, लेकिन पल्लवी पटेल के आरोपों को लेकर मचे घमासान ने पूरी बैठक का रुख बदल दिया। बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने पल्लवी के आरोपों पर चर्चा की और उनके खिलाफ रणनीति बनाने पर जोर दिया। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए अनुप्रिया और आशीष पटेल ने भी पल्लवी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।पिछले कुछ दिनों से पल्लवी पटेल लगातार आशीष पटेल पर हमलावर हैं। उनके बयानों और आरोपों ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। दूसरी तरफ, आशीष पटेल और अनुप्रिया पटेल अपने संगठन और कार्यकर्ताओं के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं। अब सभी की नजरें इस विवाद के अगले कदम पर हैं। क्या सियासी जंग और तेज होगी या सुलह की कोई कोशिश होगी? आने वाले दिनों में इस पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी।