31 साइबर ठग गिरफ्तार, गुरुग्राम पुलिस की बड़ी कार्रवाईद

गुरुग्राम की साइबर अपराध पुलिस ने हाल ही में 31 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने देशभर में लगभग 34.16 करोड़ रुपये की ठगी की थी। ये गिरफ्तारी जून 2024 से दिसंबर 2024 के बीच की गई। जांच के दौरान यह पता चला कि इन ठगों ने स्टॉक ट्रेडिंग, निवेश, फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स (जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम), ऑनलाइन टिकट बुकिंग, और अनधिकृत एक्सेस जैसे तरीकों से लोगों को धोखा दिया था।सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर अपराध) प्रियांशु दीवान ने बताया कि पुलिस ने ठगों के पास से 12 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप और चार सिम कार्ड बरामद किए हैं, जिनकी जांच इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर (आई4सी) द्वारा की गई। जांच में यह सामने आया कि इन ठगों के खिलाफ 8920 शिकायतें दर्ज की गई थीं, जिनमें कुल 34.16 करोड़ रुपये की ठगी का मामला था। पुलिस ने कहा कि इन ठगों के खिलाफ 370 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से कई मामले हरियाणा में भी दर्ज हैं।
गुरुग्राम में कुल 11 मामले दर्ज हैं, जिनमें से आठ मामले थाना साइबर अपराध पूर्व, एक मामला थाना साइबर अपराध पश्चिम, एक मामला थाना साइबर अपराध मानेसर और एक मामला थाना साइबर अपराध दक्षिण में दर्ज है।पुलिस ने इस कार्रवाई को अहम कदम बताते हुए लोगों को साइबर अपराधों से बचने के लिए सतर्क रहने की सलाह दी है। उनका कहना है कि इस तरह की धोखाधड़ी के मामलों में वृद्धि को देखते हुए लोगों को जागरूक करना जरूरी है। पुलिस ने यह भी कहा कि वे इस तरह के अपराधों पर कड़ी निगरानी बनाए रखेंगे और ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।