UP: महाकुंभ बुकिंग के नाम पर एक और फर्जी वेबसाइट पकड़ी गई, UPSTDC ने दर्ज किया केस

महाकुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं को होटल, टेंट और कॉटेज की बुकिंग के नाम पर ठगी की घटनाएं बढ़ रही हैं। हाल ही में एक फर्जी वेबसाइट सामने आई है, जिसके खिलाफ उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (यूपीएसटीडीसी) ने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है। महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर हैं और यूपीएसटीडीसी ने तीर्थ यात्रियों के ठहरने के लिए कई आधिकारिक वेबसाइटों को अधिकृत किया है।लेकिन, सोशल मीडिया पर जानकारी मिली कि एक फर्जी वेबसाइट, www.yatradham.org, का इस्तेमाल महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं से होटल, कॉटेज और स्नान जैसी सुविधाओं के नाम पर ठगी करने के लिए किया जा रहा है। इस वेबसाइट के खिलाफ कई शिकायतें आई हैं, जिसमें लोगों से पैसे लेकर कोई सेवा नहीं दी गई। ऐसे में इस फर्जी वेबसाइट के खिलाफ कार्रवाई करना बहुत जरूरी हो गया है ताकि यूपीएसटीडीसी के नाम पर ठगी करने वालों को रोका जा सके और श्रद्धालुओं को धोखा से बचाया जा सके।
साइबर पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने वेबसाइट के डोमेन को मेल भेजकर जानकारी मांगी है कि यह वेबसाइट किसके नाम पर रजिस्टर्ड है और इसे कहां से ऑपरेट किया जा रहा है। जैसे ही पुलिस को इन सवालों का जवाब मिलेगा, वे ठगों को पकड़ने के लिए आगे की कार्रवाई करेंगे। इससे पहले 18 नवंबर को साइबर थाने ने एक और फर्जी वेबसाइट के खिलाफ केस दर्ज किया था। इसके बाद 26 दिसंबर को चार और अब एक और मामला दर्ज किया गया है। अब तक कुल छह मामले दर्ज हो चुके हैं, और पुलिस ठगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए प्रयासरत है।