कोहरे में हादसा: मेरठ-मुरादाबाद बस पलटी, छह घायल

bahraich-accident-16697742453x2

सोहराबगेट डिपो की एक बस, जो मेरठ से मुरादाबाद जा रही थी, रजबपुर थाना क्षेत्र के बाइपास के पास अचानक अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार छह लोग घायल हो गए, जिनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं। बस के पलटने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और हाईवे पर वाहनों का आवागमन रुक गया, जिससे लंबा जाम लग गया। घटनास्थल पर लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचित किया गया।सीओ सिटी अरुण कुमार के मुताबिक, यह हादसा बृहस्पतिवार दोपहर हुआ। बस में करीब 15 यात्री सवार थे। जैसे ही बस रजबपुर के बाइपास के पास पहुंची, चालक अचानक से नियंत्रण खो बैठा, और बस पलट गई। हादसे के बाद यात्री घबराए हुए थे और जाम लगने से दूसरे वाहन भी फंस गए थे। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर यात्रियों को बस से बाहर निकाला और घायल यात्रियों को जोया के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

घायलों में गजरौला के शहबाजपुर की शाइस्ता, शबाना, शहनाज, संभल के फतेहपुर गांव की रश्मि और मेरठ के शास्त्री नगर के अभिषेक शामिल हैं। घटना के बाद उनके परिजन भी अस्पताल पहुंचे। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
पुलिस ने बाकी सवारियों को दूसरे वाहनों से उनके गंतव्य की ओर भेज दिया। वहीं, बस का चालक और परिचालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को सड़क से हटवाया और यातायात को फिर से बहाल किया। सीओ ने बताया कि हादसे में किसी की जान नहीं गई, और यह दुर्घटना तेज रफ्तार के कारण हुई। मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों