लखनऊ में जोमैटो डिलिवरी बॉय पर हमला: थप्पड़, सिगरेट से दागा, और शराब फेंककर की गई बदसलूकी

लखनऊ में जोमैटो डिलिवरी बॉय पर हमला: थप्पड़, सिगरेट से दागा, और शराब फेंककर की गई बदसलूकी

लखनऊ में जोमैटो डिलीवरी बॉय से मारपीट

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक फूड डिलीवरी बॉय के साथ जमकर मारपीट का मामला सामने आया है| इस डिलीवरी बॉय के समुदाय विशेष का होने की वजह से उसके साथ मारपीट की गई| घटना लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र में विनीत खंड का है| सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए एक आरोपी को पकड़ लिया है| पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मारपीट और समुदाय विशेष के प्रति विद्वेष फैलाने के आरोप में केस दर्ज किया है|

पुलिस के मुताबिक यह वारदात 21 अगस्त की दोपहर का है| जोमेटो के फूड डिलीवरी बॉय मोहम्मद असलम ने पुलिस में तहरीर दी है| बताया कि ऑर्डर के मुताबिक वह गोमतीनगर थाना क्षेत्र के एक मकान में डिलीवरी के लिए गया था| उस घर में 4 लोग थे| इन लोगों ने पहले उससे नाम पूछा और जैसे ही उसने अपना नाम बताया, आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी| यही नहीं, आरोपियों ने उसके ऊपर गर्म पानी डालने की भी धमकी देते हुए उसे बंधक बना लिया|

इसके बाद आरोपियों ने उसे कई जगह सिगरेट से दाग दिया| वहीं उसके मुंह पर शराब फेंका. आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद थाने पहुंचे आरोपी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई| अमीनाबाद मौलवीगंज में रहने वाले पीड़ित मोहम्मद असलम ने बताया कि यह वारदात रक्षाबंधन के रात का है| उस दिन आरोपियों ने 20 रोटियों का आर्डर दिया था| जब बताए गए पते पर वह रोटियां लेकर पहुंचा तो आरोपियों ने उसे पहले दूसरी मंजिल पर बुलाया, जहां नाम पूछकर उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया है|

पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करते हुए करीब डेढ़ घंटे तक बंधक बनाकर रखा| इस दौरान आरोपियों ने उससे उठक बैठक लगवाई और एक सादे कागज पर देरी से फूड डिलीवरी करने और पैसे अधिक लेने के संबंध में माफीनामा लिखवाया और फिर लात मारकर उसे कमरे से निकाल दिया| वहां से निकलकर पीड़ित सीधा गोमतीनगर थाने पहुंचा, जहां उसने चारो आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट लिखाई| इसके बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया है|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों