कानपुर: पिता की चार वसीयतों ने तीन भाइयों के बीच विवाद पैदा किया, प्रॉपर्टी हड़पने का आरोप

कानपुर के एक कपड़ा कारोबारी परिवार में संपत्ति को लेकर बड़ा विवाद उत्पन्न हो गया है। ग्वालटोली के एलनगंज निवासी अशोक कुमार गर्ग के अनुसार, उनके पिता जुगुल किशोर गर्ग का 2021 में निधन हो गया। पिता के निधन के बाद, उन्होंने अपने जीवन में चार वसीयतें बनाई थीं, जिनमें से दो पंजीकृत थीं और दो अपंजीकृत। इन वसीयतों में संपत्ति के बंटवारे को लेकर तीनों भाई—अशोक, हेमंत और संदीप—के बीच विवाद खड़ा हो गया।अशोक का कहना है कि उनके भाई हेमंत, जो मुम्बई में ज्वैलरी का कारोबार कर रहे थे, ने कभी कारोबार में रुचि नहीं दिखाई। पिता ने उन्हें विदेश में शिक्षा दिलाई और बाद में मुम्बई में ज्वैलरी का व्यवसाय शुरू करवा दिया। लेकिन जब पिता का निधन हुआ, तो हेमंत ने संपत्ति में से पांच करोड़ रुपये और एक तिहाई हिस्सा मांगा। इस पर परिवार में तनाव और मनमुटाव बढ़ गया।
हेमंत ने यह भी धमकी दी कि अगर मामला बातचीत से हल नहीं हुआ, तो वह फौजदारी का केस दर्ज करवा देंगे और मुकदमा मुंबई में लड़ा जाएगा। इसके बाद अशोक ने पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी, जिसमें उन्होंने हेमंत पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया।ग्वालटोली पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी और रंगदारी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी, और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन जांच जारी है।यह मामला अब कानूनी दावपेंच में फंस चुका है, और परिवार के तीनों भाई आपस में ही जूझ रहे हैं।