RAJASTHAN NEWS: दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी, राजस्थान के भिवाड़ी से अल क़ायदा के 6 संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी
राजस्थान के भिवाड़ी से दिल्ली पुलिस ने आतंकी संगठन अलकायदा के 6 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार को आतंकी संगठन अल क़ायदा से प्रभावित टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।
राजस्थान के भिवाड़ी से दिल्ली पुलिस ने आतंकी संगठन अलकायदा के 6 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गुरुवार को आतंकी संगठन अल क़ायदा से प्रभावित टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए तीन राज्यों में बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया। स्पेशल सेल ने झारखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की पुलिस के साथ मिलकर एक जॉइंट ऑपरेशन चलाया और 14 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मॉड्यूल को रांची का रहने वाला डॉक्टर इश्तियाक लीड कर रहा था. ये आतंकी मॉड्यूल देश में कई बड़ी वारदातों को अंजाम देने की फिराक में था।
मॉड्यूल के सदस्यों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग अलग अलग जगहों पर दी गई थी। पुलिस ने जब राजस्थान के भिवाड़ी से 6 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया, उस वक्त वे हथियार चलाने की ट्रेनिंग ले रहे थे. इसके अलावा, झारखंड और उत्तर प्रदेश से भी 8 संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। दिल्ली पुलिस ने इस जॉइंट ऑपेरशन में हथियार, गोला-बारूद आदि की बरामदगी हुई है।
बता दें कि स्पेशल सेल ने संभावित आतंकवादी गतिविधियों को विफल करने में अहम भूमिका निभाई है जिससे आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में बड़ी कामयाबी मिली है। गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले 9 अगस्त को भी 3 लाख के ईनामी ISIS आतंकी रिजवान अली को पुरानी दिल्ली के दरियागंज इलाके से गिरफ्तार किया था।