किसान सम्मान निधि रोकने से बचने के लिए 31 जनवरी तक कराएं रजिस्ट्री

कानपुर में किसानों को अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए फार्मर रजिस्ट्री करानी अनिवार्य हो गई है। अब तक, नवंबर से लेकर अब तक करीब 3026 किसानों ने रजिस्ट्री कराई है, लेकिन लगभग 1.97 लाख किसान इस प्रक्रिया में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। यदि 31 जनवरी तक फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराई जाती है, तो इन किसानों का प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ रुक सकता है। इस योजना के तहत किसानों को हर तीन माह में 2,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।
फार्मर रजिस्ट्री के तहत किसानों को अपनी खेती का पूरा विवरण वेब पोर्टल (upfr.agristack.gov.in) पर दर्ज करना होता है, जिसमें आधार कार्ड, लिंक्ड मोबाइल नंबर और खतौनी संख्या जैसी जानकारी शामिल है। रजिस्ट्री कराए जाने पर किसानों को कई सरकारी योजनाओं का लाभ सुगमता और पारदर्शिता के साथ मिल सकेगा। इससे किसानों को ऋण, केसीसी (कृषि क्रेडिट कार्ड), फसल बीमा और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए पंजीकरण जैसी सुविधाएं आसानी से मिल पाएंगी।
इसके बावजूद, किसानों में इस प्रक्रिया को लेकर उत्साह की कमी देखी जा रही है, और इसके लिए लगातार गांवों में शिविर लगाए जा रहे हैं। अरुण कुमार, उपनिदेशक कृषि ने कहा कि उनका प्रयास है कि जितना जल्दी हो सके, सभी किसान फार्मर रजिस्ट्री करा लें ताकि वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।