गुरुजी चाय गरम चाय: चाय और बिस्कुट के साथ हाथों में केतली, पढ़ाई की जगह शिक्षक को चाय पिलाते छात्र

बड़ौत के दिगंबर जैन इंटर कॉलेज में छात्रों से पढ़ाई के बजाय चाय मंगवाने और अन्य काम कराने का मामला सामने आया है, जिससे अभिभावकों में रोष फैल गया है। कॉलेज में तकरीबन 1800 छात्र-छात्राएं हैं, जिनसे शिक्षकों द्वारा नियमित रूप से चाय, बिस्किट और अन्य सामान मंगवाए जाते हैं। छात्रों ने बताया कि रोज़ाना अलग-अलग शिक्षकों द्वारा चाय मंगवाने के लिए उन्हें भेजा जाता है, जिससे उनका पढ़ाई में ध्यान भटकता है।
यहां तक कि जब कॉलेज में चपरासी भी तैनात हैं, तब भी छात्रों से यह काम कराया जा रहा है। इस पर अभिभावकों ने शिकायत की, जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है। प्रधानाचार्य वकीलचंद जैन ने कहा कि अगर यह जानकारी सही है, तो वह इसे गंभीर मानते हैं और जांच कराकर उचित कार्रवाई करेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र सक्सेना ने भी मामले की जांच की बात कही और इसे गलत बताया कि छात्रों से पढ़ाई के समय इस तरह के काम कराए जाएं।
यह मामला कॉलेज की व्यवस्था में खामियों को भी उजागर करता है, जिससे यह साफ हो रहा है कि छात्रों को पढ़ाई के बजाय अन्य कार्यों में व्यस्त किया जा रहा है।