Sagar News: घर लौटे पति ने पत्नी को फंदे से लटकते और बेटी को पलंग पर पड़ा पाया, हत्या की आशंका

सागर जिले के खुरई के आंबेडकर वार्ड में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नवविवाहिता स्वाति लोधी का शव फंदे पर लटका हुआ मिला, जबकि उसकी एक वर्षीय बेटी नाव्या लोधी का शव पलंग पर मृत अवस्था में पाया गया। घटना के समय स्वाति का पति काम पर था। जब वह घर लौटा, तो अपनी पत्नी को फंदे पर लटका हुआ और बेटी को पलंग पर मृत पाया।
स्वाति के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। उनका मानना है कि पहले महिला ने अपनी बेटी को मारा और फिर खुद फंदे पर लटक गई। इस घटना के पीछे महिला के पेट से संबंधित समस्या को भी एक कारण बताया जा रहा है, हालांकि परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पति हेमंत लोधी इस घटना से गहरे सदमे में हैं। परिजनों ने महिला के मायके वालों को भी सूचित किया है, और उनका कहना है कि पोस्टमॉर्टम के बाद ही सही स्थिति का पता चल पाएगा।