नए साल 2025: दिल्ली पुलिस ने VIP इलाकों में किए खास सुरक्षा इंतजाम

traffic police

नए साल का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और इसी के साथ ही जश्नों का दौर भी शुरू हो गया है, लेकिन नए साल के जश्न और बीते दिनों हुए बम धमाके और उसकी धमकियों को लेकर दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है. नए साल के जश्न में और चुनाव के मुहाने पर खड़ी दिल्ली में कोई अप्रिय घटना न घटित हो कानून-व्यवस्था भी बनी रहे इसके लिए दिल्ली पुलिस ने पूरी तरह से कमर कस रखी है.इसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के बंदोबस्त को भी कड़े कर दिए गए हैं. इस बीच अफवाहों से यहां का माहौल न बिगड़े, इसके लिए दिल्ली पुलिस की साइबर यूनिट भी अलर्ट मोड पर है और सोशल मीडिया पर पैनी निगाह रख रही है.नए साल के मौके पर सबसे ज्यादा आवाजाही दिल्ली के कनॉट प्लेस में एरिया रहती है. ऐसे में यहां पर सुरक्षा के इंतजाम भी कड़े कर दिये गए हैं. विदेशी सैलानियों की सुरक्षा के मद्देनजर उन जगहों की पहचान की गई है जहां विदेशी सैलानियों की मूवमेंट अधिक होती है. न्यू ईयर की रात आतंकी खतरे को नाकाम करने के लिए कनॉट प्लेस में कमांडो दस्ते तैनात किए जाएंगे, जबकि बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड लगातार मूवमेंट पर रहेंगे.इसके अलावा फाइव स्टार होतलोम समेत सभी बड़े होटलों को अतिरिक्त सुरक्षा-व्यवस्था करने के दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं. वहीं, सिविल ड्रेस में पुलिस बलों को भी तैनात किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *