दिल्ली पुलिस में फिर बदल : तीन जिलों के DCP और चार एडिशनल DCP का हुआ ट्रांसफर

दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने तीन जिलों के डीसीपी और चार एडिशनल डीसीपी का तबादला कर दिया है।
1. अभिषेक धानिया, आईपीएस 2012
पहले- डीसीपी/उत्तर-पश्चिम जिला
अब- डीसीपी/पूर्वी जिला
2. अपूर्वा गुप्ता, आईपीएस 2013
पहले- डीसीपी/पूर्वी जिला
अब- डीसीपी/क्राइम
3. भीष्म सिंह, आईपीएस 2012
पहले- डीसीपी/क्राइम
अब- डीसीपी/उत्तर-पश्चिम जिला
4. राकेश पॉवरिया, आईपीएस 2012
पहले- डीसीपी/उत्तर-पूर्व जिला
अब- डीसीपी/मुख्यालय
5. आशीष कुमार मिश्रा, आईपीएस 2013
पहले- एडिशनल डीसीपी/मध्य जिला
अब- डीसीपी/उत्तर-पूर्व जिला
6. नेहा यादव, आईपीएस 2015
पहले- ऑन अराइवल
अब- एडिशनल डीसीपी/शाहदरा जिला (एडिशनल डीसीपी/रोहिणी जिला के रूप में उनकी पोस्टिंग रद्द की जा रही है)