तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान IRCTC पोर्टल फेल, विशेषज्ञों ने बताया बड़ी समस्या

उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत 28 जनवरी से होगी, जिसे पूरे प्रदेश में उत्सव की तरह मनाया जा रहा है। इस भव्य आयोजन को लेकर आज हल्द्वानी से मशाल यात्रा का शुभारंभ होगा। राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का गौरव पूरे राज्य में साझा करने के उद्देश्य से यह मशाल यात्रा आयोजित की जा रही है।
मशाल यात्रा के लिए 35 दिनों का रूट प्लान तैयार किया गया है। इस दौरान यह यात्रा राज्य के सभी 13 जिलों में 99 स्थानों** से होकर गुजरेगी और लगभग 3823 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यात्रा का समापन 27 जनवरी को होगा, और इसके अगले दिन, यानी 28 जनवरी से राष्ट्रीय खेलों का औपचारिक उद्घाटन होगा।
यात्रा के दौरान मशाल सबसे अधिक अल्मोड़ा और पौड़ी जिलों के स्थानों को कवर करेगी। हर जिले में मशाल यात्रा दो से तीन दिन तक घूमेगी, जिससे राज्य के हर कोने में खेलों को लेकर उत्साह और जागरूकता का माहौल बनेगा। यह आयोजन न केवल उत्तराखंड के खेल कौशल को प्रदर्शित करेगा, बल्कि राज्य की सांस्कृतिक और भौगोलिक विविधता को भी उजागर करेगा।