मुजफ्फरपुर: आलू के बोरे के नीचे छुपाई गई 1 करोड़ की शराब, तस्कर गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर में शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सवहा चौक पर गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने राजस्थान नंबर की एक 18 चक्का ट्रक से 988 कार्टन विदेशी शराब जब्त की है। यह शराब आलू के बोरे के नीचे छिपाकर लाई जा रही थी। पुलिस ने मौके से ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान राजस्थान के बाड़मेर जिले के रामसर थाना क्षेत्र के चिमन चौधरी के रूप में हुई है।
शराब तस्करी का नेटवर्क
शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि हिमाचल प्रदेश से राजस्थान के शराब माफिया ने यह खेप भेजी थी। नये साल के जश्न को ध्यान में रखते हुए मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों में इस शराब को ऊंची कीमत पर सप्लाई करने की योजना थी। माफिया लगातार व्हाट्सएप कॉल के जरिए ट्रक चालक से संपर्क में था और उसे गाइड कर रहा था।
ढाबे के पास खड़ा था ट्रक
शराब लोड ट्रक पिछले दो दिनों से सकरा थाना क्षेत्र के एक ढाबे के पास खड़ा था, क्योंकि समस्तीपुर और वैशाली के माफिया से डील फाइनल नहीं हो पाई थी। इस दौरान किसी ने एसएसपी राकेश कुमार को गुप्त सूचना दी। इसके बाद ग्रामीण एसपी विद्या सागर और डीएसपी पूर्वी टू के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने सवहा चौक पर छापेमारी करते हुए ट्रक को बरामद कर लिया।
ड्राइवर की गिरफ्तारी
पुलिस को देखकर ट्रक चालक भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया। गिरफ्तार चालक के पास से मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है, जो माफिया के साथ उसके संपर्क की पुष्टि करता है।
ट्रक और फास्ट टैग की जांच
ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि जब्त किए गए ट्रक में दो फास्ट टैग नंबर पाए गए हैं। इनमें से एक फास्ट टैग गिरफ्तार चालक चिमन चौधरी के नाम पर है। दूसरे फास्ट टैग की जानकारी जुटाई जा रही है। सकरा थानेदार राजू पाल ने बताया कि डीटीओ से संपर्क करके ट्रक मालिक का पता लगाने की प्रक्रिया जारी है।
शराब तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई
इस कार्रवाई से यह स्पष्ट है कि मुजफ्फरपुर में शराब तस्करी का संगठित नेटवर्क सक्रिय है, जो नई-नई तरकीबों से अवैध शराब की आपूर्ति करता है। पुलिस की इस सफलता से तस्करों के मंसूबों पर बड़ा झटका लगा है। जांच जारी है, और पुलिस ट्रक मालिक सहित अन्य माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रही है।