अपने बर्थ-डे के दिन सीसीटीवी फुटेज खंगालता रहा दारोगा, नोएडा में खोए बच्चे को खोजकर परिवार से मिलाया

noida-police-cop-on-his-birthday-searched-a-boy-gone-missing-latest-news-update-112697025

नोएडा के सेक्‍टर 39 में एक पांच साल का बच्‍चा खो गया था। उसके परिवार ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। मंगलवार को ही सर्च टीम के हेड एसआई अंकुर चौधरी का जन्‍मदिन था। वह यह सब भूलकर लापता बच्‍चे को खोजने लगे।

आम तौर पर लापरवाही के आरोपों का सामना करने वाली पुलिस की सतर्कता और तत्परता भी सराहनीय है। कुछ ऐसा ही नोएडा के सेक्टर-39 थाना एरिया में सामने आया है। यहां एक 5 साल का बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। सूचना पर बनी टीम को हेड करने वाले दारोगा अंकुर चौधरी का जन्मदिन भी उसी दिन था। लेकिन इसे भूलकर वह लापता बच्चे को तलाशने में जुटे रहे। वह 80 से ज्यादा जगहों पर सीसीटीवी फुटेज खंगालते रहे। आखिर में उन्‍हें कामयाबी मिली और बच्चे को तलाश कर परिवार से मिला दिया। परिवार वालों ने बेटे के अपहरण कर हत्या की आशंका जताई थी।

बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी राम इकबाल शाह आंबेडकर विहार कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं। 18 अगस्त को शाम छह बजे के करीब उनका 5 वर्षीय बेटा हिमांशु घर के बाहर से खेलते-खेलते अचानक लापता हो गया। बच्चे के लापता होने पर उसकी तलाश की गई लेकिन कोई पता नहीं चला। देर रात तक जब बच्चा घर नहीं लौटा तो परिजनों को अनहोनी होने की आशंका सताने लगी। अगले दिन इसकी सूचना सेक्टर-37 थाना प्रभारी को दी गई। एसीपी के निर्देश पर बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई।

हिमांशु के पिता ने यह भी बताया कि उनका पड़ोसी से विवाद चल रहा है। आशंका है कि उसी ने बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी हो। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के दौरान घर के पास ही बच्चा एक ऑटो पर बैठते हुए दिख गया। ऑटो के नंबर के आधार पर चालक से संपर्क किया गया तो उसने बताया कि उसने बच्चे को सेक्टर-71 के पास उतार दिया था। इसके बाद ऑटो चालक को सेक्टर-71 स्थित उस जगह पर ले जाया गया जहां उसने बच्चे को उतारा था। करीब एक किलोमीटर के दायरे में सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा था।

इसी दौरान जानकारी हुई कि ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को बच्चा मिला था। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से पता चला कि उसने बच्चे को सेक्टर-49 थाने की टीम को सौंपा था। टीम ने उसे शेल्टर होम में दाखिल कर दिया। इसके बाद टीम शेल्टर होम गई और बच्चे के परिजनों को वहीं बुलाया। बच्चे को सही सलामत देखकर परिजनों की आखें खुशी से छलक उठीं। बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए गठित टीम को लीड करने वाले सेक्टर-37 चौकी प्रभारी अंकुर चौधरी का मंगलवार को जन्मदिन भी था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों