Vanvaas Box Office Day 3: “पुष्पा 2 के तूफान में चट्टान की तरह खड़ी ‘वनवास’, संडे को कमाई में किया रिकॉर्ड तोड़!”

Vanvaas Box Office Day 3: कुछ फिल्में भले ही कमाई में पीछे हों, लेकिन दर्शकों के दिलों में उतरना जानती हैं। कुछ ऐसी ही फिल्म है वनवास। इमोशनल रोल कोस्टर राइड पर ले जाने वाली फिल्म वनवास कम बजट में बनी फिल्म है। अनिल शर्मा ने फिल्म का निर्देशन किया है और उन्होंने अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा को इसमें कास्ट किया है। नाना पाटेकर भी फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं।
20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई वनवास की कहानी एक बुजुर्ग पिता की है, जिसे डाइमेंशिया हो गया है और उसके बच्चे अपने बुजुर्ग पिता की सेवा करने की बजाय उससे छुटकारा पाने के लिए उसे वाराणसी में छोड़ आते हैं। पारिवारिक मूल्यों की खोज करने वाली फिल्म को दर्शकों से रिव्यू तो अच्छा मिला, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई कुछ खास नहीं हो रही है।
पुष्पा 2 और मुफासा के बीच पिसी वनवास?
बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की एक्शन थ्रिलर पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) छाई हुई है। ताबड़तोड़ कमाई करने वाली इस फिल्म के बीच हॉलीवुड मूवी मुफासा द लायन किंग (Mufasa The Lion King) ने भी सिनेमाघरों में एंट्री मार ली है। इन दोनों का पहले से ही काफी बज रहा है। ऐसे में इन दोनों फिल्मों के चलते वनवास की नैया डूबती हुई दिखाई दी।
संडे को बढ़ी वनवास की कमाई
कम बजट में बनी फिल्म
सनी देओल स्टारर गदर 2 से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाले डायरेक्टर अनिल शर्मा ने अपनी पिछली सुपरहिट फिल्म की तरह एक्शन थ्रिलर निकालने की बजाय एक इमोशनल कहानी दर्शकों तक पहुंचाने में यकीन रखा। कम बजट में बनी फिल्म में उन्होंने मेन लीड नाना पाटेकर को रखा और सेकंड लीड उत्कर्ष रहे।